रिवालसर/ मंडी – अजय सूर्या
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर के एनसीसी कैडेट के द्वारा पाठशाला परिसर एवं रिवालसर झील परिसर में स्वच्छ भारत अभियान दिवस एवं गांधी जयंती के उपलक्ष पर एनसीसी कैडेट ने सफाई अभियान चलाया तथा जागरूकता रैली निकाली।
इस अवसर पर पाठशाला के एनसीसी अफसर नरेंद्र कुमार ने बताया कि आज पाठशाला में भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट सहित 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
खण्ड स्त्रोत समन्वयक ओम प्रकाश ने बच्चों एवं एनसीसी कैडेट को अपने संबोधन में स्वच्छता अभियान के लक्ष्य एवं उद्देश्यों के बारे में बताया तथा गांधी जयंती के उपलक्ष पर ही इसे मनाए जाने के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की।
ततपश्चात नरेंद्र कुमार एवं खण्ड स्रोत समन्वयक शिक्षा खण्ड रिवालसर ओम प्रकाश जी के नेतृत्व में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया जो कि पाठशाला से शुरू हुई तथा बस स्टैंड, तहसील परिसर, तथा झील परिक्रमा सड़क से होती हुई पाठशाला परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेट द्वारा झील परिसर में सफाई की तथा एकत्रित कूड़े कचरे को उचित ढंग से निपटाया गया।