इंदौरा – मोनू ठाकुर
जल शक्ति विभाग इंदौरा के पंप हाऊसों से आए दिन चोरों द्वारा कीमती तारों को काट ले जाने का काम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
अभी एक सप्ताह पहले ही इंदपुर में एक पंप हाऊस की तार पर चोरों ने हाथ साफ किया था। जिससे चार दिन पानी की सप्लाई बाधित रही थी।
अब 2 दिनों में चोरों द्वारा विभाग के 4 पंप हाऊसों से हजारों की कीमती तारों को काटा गया है जिससे पानी की सप्लाई बाधित हो गई है।

सहायक अभियंता रजिंदर स्नोरिया के बोल
जल शक्ति विभाग उपमंडल इंदौरा के सहायक अभियंता रजिंदर स्नोरिया ने बताया कि डमटाल सैक्शन के कनिष्ठ अभियंता अश्वनी के बताया कि उनके सैक्शन के अंतर्गत पड़ते तीन पंप हाऊसों भपू और तोकी व लच्छो का तालाब से चोरों ने कीमती तार को चुराकर पानी सप्लाई को बाधित कर दिया है।
कनिष्ठ अभियंता प्रदीप शर्मा के बोल
वहीं काठगढ़ सैक्शन के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप शर्मा ने बताया कि चुहड़पुर पंप हाऊस से भी चोरों ने तारों को काट दिया है। चारों पंप हाऊसों में हुई केबल तार की चोरी की शिकायत थाना इंदौरा में की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही तारों का प्रबंध करके पानी की सप्लाई को बहाल कर दिया जाएगा।

