सेवा निवृत पुलिस कर्मचारियों की बैठक में SOP पर की विस्तृत चर्चा।
चम्बा – भूषण गुरूंग
आज दिनांक 28.9.2024 को सेवा निवृत पुलिस कर्मचारियों की तिमाही बैठक का आयोजन पुलिस लाइन चम्बा में किया गया जिसमे 30 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चम्बा शिवानी मेहला ने की।
बैठक में डीजीपी हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी की गई SOP पर विस्तृत चर्चा की गई। माननीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने SOP में दिए सभी मुद्दों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
सेवा निवृत पुलिस कर्मचारियों ने भी अपराध नियंत्रण और मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल डालने के लिए हर सम्भव सहायता देने का वचन दिया।
सेवा निवृत पुलिस कर्मचारियों की तरफ से सुझाव दिया गया कि जिला में अजनबी आदमियों फेरी वालों की गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है,इनकी पूर्ण वेरिफिकेशन करने की जरूरत है जिससे अपराधिक तत्व जिले में शरण न ले पाएं।
ये रहे उपस्थित
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष परस राम, सेवा निवृत उप पुलिस अधीक्षक जर्म सिंह, सेवा निवृत उप पुलिस अधीक्षक कर्म सिंह, सेवा निवृत उप पुलिस अधीक्षक बाबू राम, सेवा निवृत उप पुलिस अधीक्षक जगदीश, सेवा निवृत निरीक्षक ओंकार सिंह, किशोर कुमार, अजीत कुमार, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह आदि शामिल हुए।