राम कुमार ने 21 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के किए शिलान्यास, बोले, डॉन विधानसभा में विकास की कमी नहीं होने देगे।
बद्दी – रजनीश ठाकुर
मुख्य संसदीय सचिव उद्योग राजस्व एवं नगर नियोजन विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार रामकुमार ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत संडोली में लगभग 21 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकासात्मक कार्यों का शिलान्यास किया।
उन्होंने निचली संडोली से जोध सिंह के घर तक बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के माध्यम से 4 लाख 50 हजार रूपए की लागत से संपर्क मार्ग पर बिछने वाली इंटरलाक टाईल्स तथा गांव खाबलिया संडोली में ज्ञानचंद के घर से जगदीश चंद के घर तक 16 लाख 57 हजार की लागत से बनने वाले भूमिगत जल निकासी, सिवरेज व संपर्क मार्ग पर बिछने वाली इंटरलॉक टाइल्स के कार्य का शिलान्यास किया।
मुख्य संसदीय सचिव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रयास किया जा रहा है कि दून विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों , घरों को बेहतर सड़क सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों तक सभी मूलभूत सुविधा पहुंचाना तथा विकास की गति को तेज करना उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने ग्राम पंचायत संडोली में पूर्ण चंद के घर तक गली को पक्का करने के लिए 2 लाख, मानसिंह के घर तक की गली को पक्का करने के लिए 2 लाख तथा संडोली पंचायत में सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए बीबीएनडीए के माध्यम से 15 लाख तथा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के माध्यम से 5 लाख रुपए की घोषणा की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने निचली संडोली से जोध सिंह के घर तक बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के माध्यम से 4 लाख 50 हजार रूपए की लागत से संपर्क मार्ग पर बिछने वाली इंटरलाक टाईल्स के लिए अतिरिक्त 4 लाख 50 हजार रूपए देने की घोषणा की।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर ग्राम पंचायत संडोली के प्रधान भाग सिंह उप प्रधान श्यामलाल, ग्राम पंचायत नंदपुर के प्रधान मस्त मोहम्मद, ग्राम पंचायत सुनेड़ के प्रधान मेहर चंद, ग्राम पंचायत लोधी माजरा के पूर्व प्रधान रामलाल, ग्राम पंचायत संडोली के वार्ड पंच राम लोक, पवन पंच व पूर्व पंच कमल, रोशन लाल, बाबूराम, सुरजीत सिंह, जगदीश चंद, ज्ञानचंद, प्रदीप, व्यापार मंडल बद्दी के अध्यक्ष मानसिंह, रिटायर्ड कानूनगो श्यामलाल, ग्राम पंचायत संडोली के ग्रामीण जन, बद्दी-बरोटीवाला- नालागढ़ विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता सुमित आजाद तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।