शिव शक्ति लंगर कमेटी भरेला के द्वारा छठे भंडारे का आयोजन

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

शिव शक्ति लंगर कमेटी भरेला के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठे भंडारे का आयोजन किया जो कि अगले दो दिन तक चलेगा। भंडारे की शुरुआत हर वर्ष की भांति हवन के द्वारा की गई जिसमे सभी कमेटी सदस्य उपस्थित रहे। इस भंडारे में आसपास के सभी गांव के लोग सहयोग भी करते हैं और प्रसाद भी ग्रहण करते हैं।

मणिमहेश आते जाते यात्री व कुंजर महादेव की ओर जाते यात्री भी इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं। लंगर कमेटी के सदस्यों चमन अरुण सुमन जगदीश पवन तिलक राजेश जोगिंदर शिव करनैल सिंह तिलक मदन कमल गौरव प्रीतम और जोधा मुख्य कमेटी सदस्य हैं।

सचिव अरुण ने यह जानकारी दी। वही तूनुहट्टी आरटीओ ऑफिस के पास स्वर्गीय जसवंत सिंह ठुकराल की धर्मपत्नी नीलम कौर और उनके बेटे मनप्रीत सिंह के द्वारा सभी शिव भक्तों के लिए पांच दिवसीय लंगर का आयोजन किया गया। जो 12 तारीख तक चलेगा।

इससे पहले भी उनके पति स्वर्गीय जसवंत सिंह ठुकराल के द्वारा भरमौर के पट्टी नाला के पास लगभग 40 सालो तक लगातार लंगर का आयोजन करते रहे। अपने पति की मृत्यु के बाद हर साल अपने घर के पास ही मनीमहैश मे आने जाने वाले यात्रियों के लिए पांच दिवसीय लंगर का आयोजन करते आ रहे है।

वही नैनीखड़ के पास पट्टी नाला में मेल गांव के श्रद्धालुओं के द्वारा मणिमहेश यात्रियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है ।इस भंडारे का आयोजन अश्वनी कुमार ने बताया कि वह लगभग 5 सालों से इसी जगह पर हर साल मणिमहेश यात्रियों के लिए लंगर का आयोजन करते आ रहे हैं। और यह लंगर 12 तारीख तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि पहले यह अकेले ही इस लंगर का आयोजन किया करते थे। परंतु उनके साथ अभी कुछ एक लोग इस लंगर कमेटी में जुड़े हुए हैं। सुबह लोगों के लिए नाश्ता का प्रबंध किया जाता है। दोपहर को भोजन चाय और नाश्ता तो दिन भर चला रहता है। और रात को दाल और तीन प्रकार की सब्जियां बनाई जाती है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हाईकोर्ट के फैसले पर सीपीएस से वापस लीं गाड़ियां; सचिवालय में खाली करवाए दफ्तर, स्टाफ भी बुलाया

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले के...

सीपीएस नियुक्ति पर आए फैसले के बाद कांगड़ा में बिगड़ सकता है सियासी संतुलन

हिमखबर डेस्क मुख्य संसदीय सचिव पर आए प्रदेश उच्च न्यायालय...

चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये शुल्क निर्धारित

ऊना - अमित शर्मा चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुगम...

रिस्ते हुए तार-तार, जीजा ने नाबालिग साली के साथ किया दुष्कर्म

रिस्ते हुए तार-तार, जीजा ने नाबालिग साली के साथ...