शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में बीबीए, बीसीए, बीएड के अध्यापकवर्ग के लिए महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पहले डा.सर्वपल्ली राधा कृष्णन को श्रद्धांजलि दी गई एवं सभी अध्यापकवर्ग ने शपथ ग्रहण की। छात्र – छात्राओ द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र – छात्राओ ने अपने गायन एवं नृत्य से सब को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सभी अध्यापकवर्ग को महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बी.एस.पठानिया प्रधानाचार्य डा.प्रवीण कुमार शर्मा,द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य डा.प्रवीण कुमार शर्मा एवं सभी अध्यापकवर्ग ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाए दी तथा उन्होंने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अध्यापक का सम्मान तभी होगा जब उनके अंदर मूल्य विकसित होंगे।
उन्होंने कहा कि अध्यापकों का आज के समय में महत्वपूर्ण रोल है। उन्होंने कहा कि अगर अध्यापक में गुण होंगे तभी विद्यार्थी उनका सम्मान करेंगे।
ये रहे उपस्थित
वहीं इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बी.एस.पठानिया, प्रधानाचार्य डा.प्रवीण शर्मा, सभी विभागाद्यक्ष एवं अध्यापकवर्ग उपस्थित रहे।

