धर्मशाला महाविद्यालय में इन्डक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

--Advertisement--

धर्मशाला – सतीश सूद

राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के बी.टेक एवं एम.सी.ए. विभाग में 28 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 तक इन्डक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कांगड़ा की जिला अधिकारी, आईपीएस शालिनी अग्निहोत्री द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न मदक पदार्थों के प्रति जागरूक किया।

इसके बाद, बी.टेक विभाग के समन्वयक डॉ. राजनीश दीवान ने अनुशासन, कड़ी मेहनत और निरंतरता को सफलता की कुंजी बताया। इसके उपरांत, संस्थान के प्रधानाचार्य, डॉ राकेश पठानिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने जीवन के विभिन्न अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने और समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।

प्रथम दिन के अंतिम वक्ता हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के मनोज धीमान रहे। जिन्होंने विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की। इस प्रकार, कार्यक्रम का प्रथम दिन समाप्त हुआ।

द्वितीय दिन की शुरुआत संस्थान के प्रधानाचार्य द्वारा संबोधन से हुई। जिसमें उन्होंने शिक्षा और जीवन कौशल के महत्व पर जोर दिया और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। दिन का दूसरा सत्र उपयुक्त कांगड़ा के सौरभ जस्सल ने लिया, जिसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करते हुए उन्हें जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

तीसरे सत्र में एनआईटी हमीरपुर से डॉ. प्रदीप कौशल एवं डॉ. राजीव कुमार ने संचार कौशल और अपने जीवन संघर्षों के बारे में क्रमशः बताया। दिन के अंतिम सत्र में एम.सी.ए. विभाग के समन्वयक डॉ. विक्रम श्रीवत्स ने क्वांटम कंप्यूटिंग के सिद्धांतों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया, और इस प्रकार दूसरे दिन का समापन हुआ।

कार्यक्रम के तीसरे दिन राजकीय महाविद्यालय नागरोटा भगवां के प्रधानाचार्य डॉ. एसके सोनी ने धन सृजन एवं पूंजी वित्तपोषण के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। दूसरे सत्र में एक्सीलेंस टेक्नोलॉजीज मोहाली से गौरव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एवं डेटा साइंस के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंतिम दिन में श्री साई यूनिवर्सिटी पालमपुर के परीक्षा नियंत्रक एवं डीन डॉ. वेद प्रकाश पटियाल ने ई-वेस्ट प्रबंधन एवं गुरु-शिष्य के संबंध के बारे में बताया। इसी के साथ चार दिवसीय इन्डक्शन एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम 31 अगस्त 2024 को समाप्त हुआ।

ये रहे उपस्थित

इस दौरान एम.सी.ए. एवं बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखे और इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विभाग के प्रमुख डॉ. पवन ठाकुर, डॉ. सतीश सूद, डॉ. सचिन अवस्थी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...