सरकार से मिली 130 बीघा भूमि की स्वीकृति
नेरचौक/मंडी – अजय सूर्या
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी नेरचौक (एएमआरयू) के स्थाई परिसर को बनाने के लिए एएमआरयू प्रबंधन द्वारा चिन्हित भूमि को सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। एएमआरयू द्वारा सथाई परिसर निर्माण को लेकर सुंदरनगर के बलग में 130 बीघा भूमि चिन्हित की गई थी। इसके लिए वाइस चांसलर सुरेंद्र कश्यप व रजिस्ट्रार अमर नेगी द्वारा राज्यपाल से भी मिलकर जमीन की अनुमति जल्द दिलाने का आग्रह किया था।
अभी अटल चिकित्सा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय का संचालन श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के परिसर में किया जा रहा है। अभी तक अपना परिसर न होने के कारण प्रबंधन को संचालन को काफी मुस्किलों का सामना करना पड़ रहा है
मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए बल्ह में ही मेडिकल कॉलेज के नजदीक ढांगू में भूमि चिन्हित की गई थी। सरकार द्वारा इसकी मंजूरी भी प्रदान कर दी गई थी। बरसात के कारण काफी जमीन खड्ड में बह गई थी । इसलिए सुंदरनगर के 130 बीघा भूमि मिलने पर उसे सरकार के पास स्वकृति के लिए भेजा था।
वाइस चांसलर सुरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकार द्वारा सुंदरनगर में अटल चिकित्सा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय मंडी स्थित नेरचौक (एएमआरयू) के स्थाई परिसर के निर्माण को चिन्हित भूमि को प्रदेश वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामले को आरंभ करने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब आगे की प्रक्रिया जल्द आरंभ की जाएगी।
सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सबसे पहले प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी व होस्टल आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा जिससे अटल चिकित्सा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय का कार्य शुरू किया जा सकेगा। अन्य भवन व विभाग उसके बाद नियमित रूप से निर्मित किए जायेंगे।