एसपी ने कानून व्यवस्था में सुधार संग नशे पर अंकुश लगाने को उठाया कदम
हिमखबर डेस्क
कागड़ा जिला के पुलिस थानों में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने एक साथ 11 थाना, चौकियों के प्रभारियों को बदल कर नई व्यवस्था बनाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक साथ हुए बड़े परिवर्तन के बाद जिले की कानून व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ नशे पर अंकुश लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर ला एंड आर्डर में सुधार देखने को मिलेगा।
- पुलिस अधीक्षक कांगड़ा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह एसएसओ बैजनाथ को एसएचओ पालमपुर लगाया गया है।
- जबकि इंस्पेक्टर नारायण सिंह एसएचओ गगल को एसएचओ धर्मशाला का जिम्मा दिया गया है।
- इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार-एक को एसएचओ पालमपुर से बदलकर मकलोडगंज में लगाया गया है।
- इसी तरह इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार-दो को पुलिस लाइन धर्मशाला से प्रभारी स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट कांगड़ा में लगाया गया है।
- इंस्पेक्टर मुनीष कुमार को पुलिस लाइन धर्मशाला से एसएचओ बैजनाथ।
- इंस्पेक्टर उद्यम सिंह को पुलिस लाइन धर्मशाला से एसएचओ गगल।
- इंस्पेक्टर सुरजीत को पुलिस लाइन धर्मशाला से रिजर्व इंस्पेक्टर पुलिस लाइन धर्मशाला लगाया गया है।
- एसआई किशोर चंद को कांगड़ा से एसएचओ रक्कड़।
- एसआई गुरदेव सिंह को रक्कड़ से एडीशनल एसएचओ कांगड़ा।
- एसआई करतार सिंह एडीशनल एसएचओ शाहपुर को एसएचओ शाहपुर।
- और एसआई यादेश को मकलोडगंज थाना से योल चौकी प्रभारी तैनात किया गया है।
इनमें अधिकर युवा एसएचओ लगाए गए हैं। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि समाज में बढ़ते नशे पर रोक लगाई जाएगी, कानून व्यवस्था में सुधार होगा और युवा होने के नाते नई पीढ़ी की आदतों को पुलिस अधिकारी आसानी से समझ पाएंगे। अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों की धरपकड़ करने में भी चुस्ती दिखा सकते हैं।
समाज में सुरक्षा का वातावरण
पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्रिहोत्री का कहना है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय-समय पर ऐसे परिवर्तन किए जाते हैं। जिला में बेहतर व्यवस्थाएं बनाए जाने के लिए युवा एवं पढ़े लिखे एवं अनुभवी इंस्पेक्टर व एसआई को थानों व अन्य स्थानों पर तैनाती दी गई है। पुलिस जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए समाज में सुरक्षा का वातावरण बनाने का काम कर रही है।