ढाई किलो चरस मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चरस उपलब्ध करवाने वाले को कुल्लू से किया गिरफ्तार
सरकाघाट – अजय सूर्या
सरकाघाट पुलिस द्वारा नशे को जड़ से खत्म करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान को एक बार फिर बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन दिन पहले नाका लगाकर 2 किलो 43 ग्राम चरस सहित दो युवाओं को गिरफ्तार किया था। गहन पूछताछ के बाद उन्होंने तीसरे आरोपी का नाम बताने के बाद उसे भी हिरासत में ले लिया था।
इसी गहन पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानने में जुटी थी कि इतनी भारी भरकम चरस आखिरकार लाई कहां से गई थी और कैसे लाई गई थी। रिमांड के दौरान तीनों पकड़े गए आरोपी युवाओं ने इसका राज उगला। पुलिस ने एसएचओ रजनीश ठाकुर की अगुवाई में टीम गठित करके नशा उपलब्ध करवाने वाले मुख्य सरगना को उसके घर पहुंच कर दबोच लिया।
चौथे आरोपी की पहचान 28 वर्षीय राजकुमार पुत्र मोतीराम गांव पाटी विशालाधार आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम के बोल
डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की सरकाघाट को नशा मुक्त क्षेत्र बनाना पुलिस का एकमात्र लक्ष्य है और किसी भी नशे के तस्कर को बक्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है की सरकाघाट पुलिस ने बीती 23 अगस्त को रात 2:00 बजे चंदरुही पुल पर एक सफेद मारुति कार से दो युवाओ से 2 किलो 43 ग्राम चरस बरामद की थी। उनकी निशान देही पर तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। अब इन्हें चरस पहुंचाने वाले चौथे आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है।