कोटला – स्वयंम
देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर यूनियन शाखा कोटला ने देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर्स एसोसिएशन के चौथे स्थापना दिवस पर नई कार्यकारिणी का अनौपचारिक गठन किया।
जिसमें नरेश कुमार को अध्यक्ष, सुनीत उपाध्यक्ष, बलविंदर सचिव, बशीरदीन महासचिव, सतीश कुमार कोषाध्यक्ष और चंचल सिंह व मोहित कुमार को कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि यूनियन पंजीकरण के लिए प्रयास किए जाएं ताकि टैक्सी अपरेटरो की समस्याओं को सरकार तथा प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा जा सके।
इस समय 31 टैक्सी मक्सी के द्वारा लगभग 40 परिवार अपनी जीविका कमाकर परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं।
इस मौके पर कार्यकारिणी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधान योगराज मेहरा ने टैक्सी ऑपरेटरों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
नव निर्वाचित यूनियन के प्रधान नरेश कुमार ने रक्षाबंधन की सभी को बधाई दी और संकल्प लिया की वह टैक्सी ऑपरेटरों के हितों की रक्षा के लिए पूरे प्रयास करेंगे।
इस मौके पर देवभूमि टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर्स एसोसिएशन का चौथा स्थापना दिवस देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर यूनियन शाखा कोटला ने रविवार को मनाया।