कोटला – स्वयंम
ज्येष्ठ शनिवार के अवसर पर शनि सेवा सदन पालमपुर, शाखा कोटला द्वारा कोटला बाजार में खिचड़ी का प्रसाद बांटा। यह प्रसाद शनि सेवा सदन पालमपुर के अध्यक्ष परविन्द्र भाटिया के दिशा निर्देशों अनुसार बांटा गया।
शनिदेव सेवा सदन शाखा कोटला के सदस्य जीवन कुमार ने बताया कि शनि सेवा सदन पालमपुर गरीबों, असहाय एवं अन्य जरुरतमंद व्यक्तिओं की सेवा में सदैव तत्पर है और अनाथ गरीब परिवारों की बेटियों की शादियो मे धाम का समान व ऐसे व्यक्तियों एवं गरीब परिवारों को राशन एवं आर्थिक तौर पर मदद करता रहता है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर राम स्वरूप, सतीश महाजन, योगराज मेहरा, राजकुमार वर्मा, रमन कुमार अमित महाजन, आशु गुप्ता, ओमकार गुप्ता, सुनेश, राकेश शर्मा, कुलजीत अनमोल, दिनेश, स्वयंम, केडी हिमाचली, शिव कुमार, जीवन कुमार, सचिन मेहरा आदि ने अपना सहयोग दिया।