मंडी – अजय सूर्या
जनवादी महिला समिति, डी.वाई एफ.आई व एस.एफ.आई ने सँयुक्त रूप से सेरी चाणनी, मँडी मे धरना प्रदर्शन किया जिसमें पश्चिम बँगाल के कोलकाता शहर मे स्थित आर.जी.कार मेडिकल अस्पताल मे ड्यूटी पर तैनात युवा महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप व उसकी निर्मम हत्या की कडी निन्दा की क्योंकि युवा डॉक्टर का शव अस्पताल की तीसरी मँजिल मे सेमिनार हाल मे अर्धनग्न व खून से लथपथ मिला था। शरीर पर दस जगहों पर चोट के निशान की पुष्टि शव के पोस्टमार्टम मे हुई है।
इस पर भी मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सँदीप घोष महिला डॉक्टर को सेमिनार हाल मे ऊपर जाने को गैर जिम्मेदाराना बता कर पहले आत्महत्या बताने मे लगे रहे व पुलिस भी मामले को छुपाने व दबाने मे लगी रही क्योंकि ऐसा ज्ञात हुआ है कि यह दुष्कर्म तृणमूल कांग्रेस के नेता के बेटे ने अन्य लोगों के साथ मिल कर किया है।
अतः महिला समिति, युवा व छात्र सँगठनो की मांग है वास्तविक अपराधियों को शीघ्रातिशीघ्र पकड़ कर कडी से कडी सजा दी जाए। मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल को व पुलिस कमीशनर विनीत गोयल को बर्खास्त किया जाए। राज्य मे डॉक्टरो की विशेषकर महिला डाक्टरो की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य मँत्री व मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महिला समिति की अध्यक्ष वीना वैद्य, सुनीता बिष्ट, रीता, भावना, पूनम,डी.वाई एफ.आई के राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल, अँकुर, भुपेंद्र सीटू राजेश शर्मा, प्रवीण, मनीराम एस.एफ.आई दीपक व सन्नी अन्य मौजूद थे।