ज्वाली – शिवू ठाकुर
कोटला उपमंडल बिजली विभाग के अघोषित 3 दिनों के कट से भलाड़ ठेहडू के लोगो को खूब परेशान किया वीरवार ओर शुक्रवार को बिजली गुल रही वही वीरवार ओर शुक्रवार को सारे दिन बिजली ना आने से लोग इस स्थिति से जूझते नजर आए।
बार-बार बिजली गुल होने से लोगों को गर्मी परेशान करती रही। मोबाइल फोन तथा अन्य प्रकार के इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण की मरम्मत करने वाले दुकानदारों का काम काफी प्रभावित होने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
दुकानदारों ने बताया कि बिजली गुल होने से लोकमित्र केन्द्रों पंचायत आदि में भी काम बंद ही दिखाई दिया। लोगों का कहना है कि बरसात व आंधी तूफान में भलाड़ ठेहडू क्षेत्र में बिजली गुल होना आम बात हो गई है शुक्रवार को ऐसे हालात नहीं थे फिर भी बिजली गुल क्यों हुई?
वही लोगों को रात भर बिना पंखों के रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों को पूरी रात मच्छरों के बीच गुजारनी पड़ रही है, लेकिन बिजली बोर्ड को बार-बार शिकायतें देने के बाद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
बिजली बोर्ड की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों ने विद्युत बोर्ड अधिकारियों से भलाड़,ठेहडू क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुधार की मांग की है।
बिजली विभाग कोटला एसडीओ के बोल
जब इस बारे में कोटला एसडीओ कुंदन सिंह से मीडिया ने फोन पर बात करनी चाही तो एसडीओ साहब ने फोन काटना ही उचित समझा।