ऊना – अमित शर्मा
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के सबसे लंबे पुल ऊना-रामपुर पर लगी लाइटों को चोरी करते हुए मजदूरों को रंगे हाथ दबोचा है। मजदूरों के पास से करीब चार लाईटें बरामद की गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सरवण लाल निवासी धर्मपुर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर स्वां नदी पुल पर लाईटें लगाने का काम ठेकेदार सुभाष मंडेला निवासी भदौड़ी को मिला था। वीरवार की रात ठेकेदार सुभाष व काकु राम संग लाईटों की देखरेख के लिए गए तो पाया कि पुल पर लगी लाइटें बंद हुई है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पाया कि बाइक सवार दो युवक खड़े है और एक अन्य युवक झुककर लाइटों को खोल रहा था, जिसे मौके पर दबोच लिया गया। युवकों ने कुल चार लाइटें खोल ली थीं। पूछताछ के दौरान युवकों की पहचान सुलेंद्र व संतोष निवासी यूपी व मोहम्मद रिहान निवासी पूर्णिया बिहार के रूप में हुई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
डीएसपी हरोली मोहन रावत के बोल
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

