युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर की आत्महत्या, होने वाले पति के खिलाफ मामला दर्ज
ऊना – अमित शर्मा
एक निजी अस्पताल में कार्यरत एक युवती ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उसकी हालत खराब हो गई जिसके बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। वहां से उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर मृतका के होने वाले पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए अप्पर अरनियाला निवासी आशा रानी ने कहा कि उसकी बेटी का रिश्ता कर्मपुर निवासी युवक से जनवरी माह में हुआ था। उसके बाद उन दोनों की मोबाइल पर बातचीत होती थी।
उसकी बेटी ने लगभग 3 दिन पहले बताया कि उसका होने वाला पति उसे तंग करता है। उन्होंने कहा कि सोमवार को इसकी बेटी तैयार होकर निजी अस्पताल में कार्यस्थल पर गई थी। उसे अस्पताल से फोन आया कि उसकी बेटी ने जहर खा लिया है और उसकी मौत हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उसकी बेटी ने अपने होने वाले पति से तंग होकर जहर खाया है।
एसपी राकेश सिंह के बोल
एसपी राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

