बैजनाथ – बर्फू
आज दिनांक 11 अगस्त 2024 को “द हंस फाउंडेशन” द्वारा पुलिस स्टेशन बैजनाथ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 20 पुलिस कर्मियों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई।
इस शिविर में 101 लैब टेस्ट किये गए जैसे की शुगर, कोलेस्ट्रॉल, खून की जाँच इत्यादि किये गए।
ये रहे उपस्थित
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर अली, चिकित्सक अभिषेक , फार्मासिस्ट शुभम, लैब टेकनीशियन सुमन व पायलट हरदीप मौजूद रहे।

