सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के नाहन शहर में एक पर्शियन नस्ल का बिल्ला ‘ओरियो’ के लापता होने से उसके परिवार और उसकी मां मिष्टी में खलबली मच गई है। करीब ‘दो महीने के ओरियो’ की तलाश के लिए परिवार ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें मां-बेटी के प्यार को दिखाया गया है।
जानकारी के अनुसार डाइट के नजदीक घर से ‘ओरियो’ सुबह 7 बजे से से लापता है। ‘ओरियो’ की मां’ मिष्टी अपने बच्चे के गायब होने से बहुत परेशान है। पालतू जानवरों के प्रति अत्यधिक प्रेम रखने वाला यह परिवार ‘ओरियो’ की तलाश में जगह-जगह भटक रहा है।
परिवार के सदस्य पीयूष ने बताया कि ‘ओरियो’ दीवार फांदकर निकल गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को ‘ओरियो’ के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे उन्हें मोबाइल नंबर 8219871840 पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ओरियो के लापता होने के बाद उसकी मां मिष्टी भी काफी परेशान है वो भी सुबह से कुछ नहीं खा रही है। उन्होंने शहर के लोगों खासकर जानवर प्रेमियों से तलाश में मदद करने की अपील की है।
पर्शियन बिल्लियां अपने सौम्य स्वभाव और सुंदरता के लिए जानी जाती हैं। यह नस्ल पारिवारिक पालतू जानवर के रूप में बेहद पसंद की जाती है और उन्हें अकेलापन पसंद नहीं होता।
इस नस्ल की मादा बिल्लियां आमतौर पर नर बिल्लियों की तुलना में अधिक महंगी होती हैं। ‘परिवार ने ‘ओरियो’ की सुरक्षित वापसी की उम्मीद जताई है और इसके लिए परिवार हर संभव प्रयास कर रहा है।

