पीर निगाह से पंजाब लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्राली पलटी, 25 घायल

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा 

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के समीप गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के मानसा जिले से संबंधित करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है, जबकि प्रशासन की ओर से घायलों को फौरी राहत प्रदान करने के लिए तहसीलदार शिखा राणा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचीं।

बताया जा रहा है कि तीखी ढलान पर चालक ट्रैक्टर पर काबू नहीं रख सका, जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसमें सवार सभी श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है।

घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है, जिनमें से तीन की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। जानकारी है कि पंजाब के मानसा जिले के निवासी श्रद्धालु मंगलवार को नैना देवी पहुंचे थे और वहां से माथा टेकने के बाद बुधवार को पीरनिगाह पहुंच गए।

पीरनिगाह मंदिर में गुरुवार सुबह माथा टेकने के बाद ये सभी श्रद्धालु वापस मानसा के लिए निकले थे कि मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर ही इनकी ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गई।

हादसे के दौरान किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन करीब दो दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं।

क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी खुद श्रद्धालुओं के उपचार के लिए इमरजेंसी वार्ड में जा पहुंचे।

प्रशासन की तरफ से तहसीलदार शिखा राणा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और उन्होंने घायल श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। श्रद्धालुओं ने बताया कि तीखी ढलान पर बेकाबू होने के चलते ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे सभी लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

तहसीलदार शिखा राणा के बोल 

तहसीलदार शिखा राणा ने बताया कि फील्ड कानूनगो से उन्हें इस हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचीं।

उन्होंने कहा कि सभी घायलों का उपचार रीजनल अस्पताल में जारी है, किसी भी घायल श्रद्धालु को बड़े स्वास्थ्य संस्थान भेजने की रिपोर्ट हासिल नहीं हुई है।

यदि किसी श्रद्धालु को रैफर करने की नौबत आती है, तो उसे प्रशासन की तरफ से फौरी राहत प्रदान करते हुए आगे भेज दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

धरती पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला, पीएम मोदी ने किया ट्वीट, जताई खुशी

दिल्ली - नवीन चौहान भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की...

राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल मरीजों के लिए बना सिरदर्द, बाहर करवाने पड़ रहे टैस्ट

शिमला - नितिश पठानियां कहने को राज्य का सबसे बड़ा...

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे अंगदान, शपथ लेकर पेश की मिसाल

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश ग्रामीण विकास व पंचायती...

बाथरूम में नहा रही लड़की के साथ हैवानियत की सारी हदें पार

हिमखबर डेस्क जिला कुल्लू के एक गांव में बाथरूम में...