बेरोजगार युवाओं के लिये और भी रोज़गार के विकल्प तलाशेंगे – राजीव राणा
मंडी – अजय सूर्या
विधानसभा बस्सी के होटल सन स्काई बस्सी में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया , बेरोज़गार युवाओं के को लेकर इस रोज़गार मेले का आयोजन कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजीव राणा द्वारा किया गया।
राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश में सुख की सरकार है, प्रदेश के यश्श्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की युवाओं के प्रति प्रति संवेदनशील सोच से प्रेरित होकर समाज के बेरोजगार युवाओं के लिये भोरंज में नयी पहल की गयी राजीव राणा ने बताया कि रोज़गार मेला के माध्यम से लगभग 20 प्रतिष्ठित कम्पनियों ने भाग लिया है।
जिसमे लगभग 186 युवाओं को महिंद्रा टेक, कृष्णा मारुती, एक्सिस बेंक, पे टीएम, हैप्पी फोर्जिंग, स्वराज, भारत सीट्स, ए एम् जी ग्रुप आदि कम्पनीज में रोज़गार का अवसर मिला।
राणा ने यह भी कहा कि ये भोरंज के युवाओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता के चलते उनके लिये रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है और आने वाले समय में इस प्रकार के रोज़गार के अवसर और उपलब्ध करवाये जायेंगे।
राजीव राणा ने कहा कि भोरंज की प्रवुद्ध जनता ने हमेशा प्यार, सम्मान दिया है और भोरंज के लिये बिशेष योजनाओं को लेकर लाया जायेगा।