हिमाचल के माहुन गांव में कथित गौ हत्या का मामला, जम्मू कश्मीर के 6 मजदूर गिरफ्तार
कुल्लू – अजय सूर्या
भुंतर थाना के अंतर्गत गड़सा के माहुन गांव में कथित तौर पर एक बछड़ी की कुर्बानी का मामला सामने आया है। घटना ने क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैला दिया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए छह लोगों को गितफ़्तार किया है, जो जम्मू-कश्मीर से मजदूरी करने आए थे।
पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित करने के लिए मंडी से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। डीएसपी हेडक्वार्टर और एसपी डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने भी घटनास्थल का दौरा किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई के दिशा-निर्देश जारी किए। एसपी ने घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों को शांत किया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एसपी कुल्लू के बोल
एसपी कुल्लू ने बताया कि भुंतर थाना में इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। गांव के निवासी सुजान सिंह पाल की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत में बताया गया कि निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले जम्मू-कश्मीर के छह मजदूर शकील अहमद, खदान हुसैन, मुहम्मद असलम, आसिफ हुसैन, खादिम हुसैन और आरिफ हुसैन पिछले कुछ दिनों से यहां रह रहे थे।
28 जुलाई की रात करीब साढ़े दस बजे निर्माणाधीन मकान से कुछ काटने की आवाज आई थी, लेकिन डर की वजह से सुजान सिंह वहां नहीं गया। 29 जुलाई को जब वह कमरे में गया, तो उसे मांस के टुकड़े मिले, जबकि सभी संदिग्ध वहां से भाग चुके थे।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएनएस की धारा 196, 238, 3(5), पशु अत्याचार अधिनियम 11 और गौ वध हत्या निवारण अधिनियम 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।