नाले का पानी सड़क पर, नालियां भी नही बना पाया विभाग़।
रिवालसर – अजय सूर्या
नैना देवी सड़क से डोह गांव को जोड़ने वाली सड़क जो कि बहुत से गांव के लिए संपर्क मार्ग है पीछली बरसात से अभी तक इस सड़क की हालत बारिश के कारण दयनीय बनी हुई है। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
वही लोक निर्माण विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि नैना देवी सड़क में बने कलवर्ट पिछले कुछ साल से बन्द पड़ा हुआ है लेकिन विभागीय अधिकारियों को बार बार बताने के बाबजूद भी कलवर्ट नही खोला गया। जिस कारण नैना देवी सड़क ब डोह सड़क बारिश के पानी से नदी नालों में तब्दील हो जाती है, जिस कारण गाड़ी चलाना खतरे से खाली नही है।
लोगों का कहना है कि सड़क पर बने कलवर्ट की बजह से सारा पानी सड़क पर आ रहा है और सड़क की हालत पूरी तरह से दयनीय बनी हुई है। विभाग ने सड़क पर नालियों का कोई भी प्रावधान नही किया गया जिस कारण बारिश का पानी सड़क पर दूर तक बहता नजर आता है।
लोगों का कहना कलवर्ट बन्द होने के चलते नाले का सारा पानी सड़क और लोगों के खेतों में जा रहा है जिस कारण लोगों की फसलों को भी नुकसान पैदा हो रहा है। पिछले दो साल सा लोग 1100 नम्बर पर भी शिकायत कर रहे हैं लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं मिला।
जंहा एक और प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्रदेश में सड़कों की अच्छी स्थिति की पोस्ट अपने शोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करते रहते है वही दूसरी तरफ बल्ह क्षेत्र मे सड़को की हालत बहुत दयनीय बनी हुई है।
अधिशासी अभियंता नेरचौक डी आर चौहान के बोल
जब इस बारे मे अधिशासी अभियंता नेरचौक मंडल डी आर चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे और जल्द ही लोगो की समस्या का समाधान किया जाएगा।