मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मंडी संसदीय क्षेत्र आकाश शर्मा ने प्रेस को जारी ब्यान में केंद्रीय बजट को दिशाहीन आशा विहीन व सरकार बचाने वाला बजट बताया है। केंद्रीय बजट में यह पूरी तरह से चरित्रार्थ कर दिया कि केंद्र सरकार केवल व केवल मात्र अपने सहयोगियों को खुश करने में व सरकार बचाने में लगी है।
आज जिस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में सेना के क्षेत्र में वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट में कटौती की गई उससे साफ जाहिर है कि भारतवर्ष विकसित भारतवर्ष की ओर न बढ़कर कहीं और ही दिशा में बढ़ रहा है और वह दिशा है केवल वह केवल मात्र प्रधानमंत्री द्वारा अपनी सरकार को सही सलामत रखना।
आज जिस प्रकार से बड़े-बड़े राज्यों को भी बजट में शामिल नहीं किया गया व बिहार व नायडू के राज्यों को ही फाइनेंशियल तौर पर मदद की गई। जो हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर बताने वाले व हिमाचल प्रदेश से चार सांसद संसद भवन में भेजें, आज इतनी भारी प्रकृति का आपदा के बावजूद भी किसी भी प्रकार की मदद का कोई भी जिक्र ना किया गया।
आज यह सोचने विषय है कि यदि पढेगा नहीं इंडिया तो बढ़ेगा कैसे यदि स्वास्थ्य नहीं रहेगा, इंडिया तो पनपेगा कैसे? यदि कृषि प्रधान नहीं बनेगा इंडिया तो लोगों को अनाज कैसे उपब्ध होगा और यदि सुरक्षा दृष्टि से मजबूत नहीं होगा इंडिया तो विश्व के पटल पर कैसे अपनी छवि मनाएगा।
पूरी तरह से बजट को पढ़ने व सुनने से यह लगा कि यह बजट केवल व केवल मात्र केंद्र सरकार को बचाने वाला बजट है और भारतवर्ष के युवाओं के साथ व महिलाओं के साथ और सभी वर्गों के साथ एक मजाक वाला बजट है।