मंडी – अजय सूर्या
पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत जड़ोल क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है।
नाबालिग लड़की की मां ने शिकायत पत्र दर्ज में कहा कि बीते 19 जुलाई को उसकी नाबालिग बेटी कंप्यूटर सेंटर में सुबह घर से आई थी।
वहीं जब उसकी बेटी शाम तक घर नहीं पहुंची और फोन करने पर उसकी बेटी ने फोन भी नहीं उठाया। इसके उपरांत मोबाईल फोन बंद हो गया।
नाबालिग के परिजनों ने अन्य जगहों पर ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
इस पर लापता नाबालिग लड़की की माता को शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस थाना सुंदरनगर में एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा लड़की को ढूंढने के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दी जा रही है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।