बरसात के मौसम में भी पनालथ के बाशिंदे बूंद बूंद को मोहताज।
ज्वाली – शिवू ठाकुर
बरसात के मौसम में भी ग्राम पंचायत पनालथ के लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोग पानी की बूंद-बूंद को मोहताज हो गए हैं।
पनालथ के लोग सिर पर घड़े उठाकर या कंधों पर बहंगी लादकर दूरदराज के कुओं, बाबड़ियों या हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर हो गए हैं। कुछ लोग तो टैंकरों से पानी मंगवाकर टंकियों में डाल रहे हैं।
लोगों ने कहा कि कभी पांचवे दिन पानी की सप्लाई आती है तो कहीं हफ्ते के बाद नलकों में पानी आता है। घरों की पानी की टंकियां व शौचालय के ऊपर रखी गई टंकियां खाली पड़ी हैं।
लोगों ने कहा कि पशुओं को पिलाने, नहाने, कपड़े धोने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। लोगों ने कहा कि समस्या विकराल होती जा रही है लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए कोई कारगर नीति नहीं बनाई जा रही है।
लोगों ने कहा कि पानी की समस्या से जल शक्ति विभाग को अवगत करवाया जाता है लेकिन कोई हल नहीं निकलता है। अगर बरसात में ही पेयजल की किल्लत है तो फिर गर्मियों में क्या होता होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
पनालथ निवासी प्रेम शर्मा ने कहा कि विभाग का कोई भी अधिकारी अपने जिम्मेवारी नहीं समझता है। हर सीनियर अधिकारी अपने यूनियर पर जिम्मेवारी डाल कर पल्लू झाड़ लेता है।
उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या का अतिशीघ्र निदान किया अन्यथा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मांग की है कि समस्या का हल करवाया जाए।
सहायक अभियंता पवन कौंडल के बोल
इस बारे में जल शक्ति विभाग जवाली के सहायक अभियंता पवन कौंडल ने कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा।