कल होगी टीम सहभागिता की राज्य स्तरीय बैठक : राज
कुल्लू – अजय सूर्या
सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी सामाजिक संस्था सहभागिता की राज्य स्तर की बैठक जिला मुख्यालय कुल्लू में होगी। बैठक में जिला कुल्लू व मंडी के सदस्य प्रत्यक्ष रुप से तथा बाकी जिलों के सदस्य ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।
राज सिंघानिया,टीम सहभागिता के उपाध्यक्ष एवं राज्य समन्वयक सहभागिता नें जानकारी देते हुए बताया कि टीम सहभागिता हर छ: महीने बाद एक विशेष बैठक करती है जिसमें आगामी छ: महीनों के लिए कार्य गतिविधियाँ सुनिश्चित की जाती है।
इस बार भी ये बैठक टीम सहभागिता के राज्य अध्यक्ष एवं निदेशक बीजू हिमदल की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में सहभागिता द्वारा पिछले माह में किए गये कामों पर चर्चा परिचर्चा होगी।
वहीँ आगामी महीनों के लिए, नशा निवारण, पर्यावरण सरंक्षण, पौधा रोपण, दिव्यांगता पर जागरूकता, युवा नेतृत्व, रक्तदान, एवं साइबर क्राइम जैसे विषयों पर कार्य करने के लिए योजना तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस बैठक में टीम सहभागिता के संस्थापक सदस्य एवं उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।