24 जुलाई को होगा विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन
रिवालसर – अजय सूर्या
सर्वसधारण जनता को यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा धजाधारी लोमस ऋषि मंदिर रिवालसर में विशाल जागरण और भंडारे का आयोजन 24 जुलाई को किया जा रहा है। 22 जुलाई से पाठ का आयोजन व 24 जुलाई 11 बजे पूर्ण आहुति के साथ विशाल भंडारे के आयोजन के साथ शाम 8 बजे से विशाल जागरण होगा।
आप सभी भक्तों से विनम्र प्रार्थना है कि इस भंडारे और जागरण में जरूर पहुंचे और भगवान जी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाएं तथा बाबा धजाधारी लोमस ऋषि से आशीर्वाद जरूर ले।
इस वर्ष रात्रि जागरण में सुप्रसिद्ध भजन गायक ललित शर्मा एवं शर्मा ब्रदर्स हम हिमाचली है म्यूजिकल ग्रुप तथा यादव जागरण मंडली पधर अपनी सुन्दर आवाज से प्रभु का गुणगान करेंगे जागरण ठीक शाम 8:00 बजे शुरू हो जाएगा। प्रभु के भगतों से विनम्र निवेदन हैं कि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालू इस जागरण व भंडारे मे पहुंचे।