शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में 11 जुलाई से लेकर 13 जुलाई 2024 तक तीन दिन का इंडक्शन कार्यक्रम बीसीए, बीबीए व् बीकॉम के लिए करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ बीएस पठानिया ने योग के साथ की। उन्होंने छात्रों को योग के गुणों के बारे में बताया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सहायक प्रोफेसर अनिश कोरला ने छात्र-छात्राओं व् पूजा ठाकुर ने आइस ब्रेकिंग एक्टिविटीज करवाई, जिसमे छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उसके बाद छात्रों ने शपथ ग्रहण की। जिससे उनके जीवन में कुछ परिवर्तन आये।
बीसीए के विभागाध्यक्ष राजेश राणा ने छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों एवं कोड ऑफ़ कंडक्ट से अवगत कराया। महाविद्यालय के बीसीए के विभागाध्यक्ष राजेश राणा ने आज के मुख्य अतिथि वक्ता डॉ पवन ठाकुर विभागाध्यक्ष व् सहायक प्रोफेसर स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर साइंस व् इंजीनियरिंग राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला का स्वागत किया।
मुख्यातिथि ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कैसे शातिरों के झांसे में आने से बच सकते हैं। पहले लोगों को लोन का झांसा देकर लोगों को ठगा जा रहा था, उसके बाद पैसा डबल और आनलाइन शाॅपिंप के चक्कर में लोगों को शातिरों ने अपने जाल में फंसाया। अब पेंशनर, कर्मचारी और दुकानदार इनके निशाने पर हैं।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक डॉ बीएस.पठानिया ने मुख्यातिथि एवं अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक डॉ बीएस.पठानिया, सभी विभागाद्यक्ष एवं सभी अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे ।