विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा पौधरोपण अभियान
मंडी – अजय सूर्या
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति व मंडी साक्षरता समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति जलवायु परिवर्तन व इसके दुष्प्रभावो को कम करने के लिए पौध रोपण अभियान चलाया जाता है । इस वर्ष समिति द्वारा 11जुलाई से 15 अगस्त तक यह अभियान चलाया जाएगा। जिसमे मंडी , कुल्लू व हमीरपुर जिला में समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अभियान के शुभारंभ पर आज 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर पौधरोपण अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सदर, बल्ह, धर्मपुर, दरंग, गोहर, करसोग, सुन्दरनगर, सराज, गोपालपुर व आनी में समिति के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने महिला मण्डल, स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर 2540 पौधे लगाए गए। इस अभियान को कामयाब करने के लिए वन विभाग व बागबानी विभाग के द्वारा पौधे वउपलब्ध करवाये गए हैं।
समिति सचिव सुनीता बिष्ट के बोल
समिति सचिव सुनीता बिष्ट ने बताया कि आज जलवायु परिवर्तन के कारण हमारा जीवन खतरे में पड़ गया है। अगर समय रहते पर्यावरण की और ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाला समय बहुत कठिन होगा। धरती का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा जिसकी बजह से गलेशियर तेजी से पिघल रहे हैं।
समय पर बारिश नहीं हो रही है और अतिवृष्टि व मौसम परिवर्तन के कारण फसल चक्र भी प्रभावित हुआ है। यदि इन समस्याओं पर अंकुश लगाना है तो कार्बन उत्सर्जन को रोकना व ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण करना होगा।