सकरी में 2 युवकों को 17 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ा, मामला दर्ज
सकरी/देहरा – शिव गुलेरिया
देहरा में उपचुनाव के चलते जहां आचार संहिता लागू है वहीं शराब माफिया भी सक्रिय हो गया है। अब अवैध शराब सप्लाई के लिए माफिया ने बैगों में भरकर शराब सप्लाई करना शुरू कर दी है।
ताजा मामला पुलिस थाना हरिपुर के तहत सकरी बिलासपुर का है जहां पुलिस टीम ने दो युवकों से 17 बोतल अवैध देसी शराब वरामद की है।
थाना हरिपुर प्रभारी मनजीत मनकोटिया के बोल
पुलिस थाना हरिपुर के प्रभारी मनजीत मनकोटिया ने बताया कि शक आधार पर सकरी बिलासपुर में दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके बैग से 17 बोतल अवैध शराब वरामद की गई है।
आरोपी की पहचान अंकुश निवासी सकरी व रविन्द्र निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है। उंन्होने बताया कि दोनों युवकों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी। कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।