चिलामा मे सोनू लंबा नाला ने अजनाला के जोनी पहलवान को हराकर जीती माली
चम्बा – भूषण गुरुंग
चिलामा मेला कमेटी की और से दुसरे दिन के मेले में विशाल छिन्ज मेले का आयोजन किया गया। जिस में मुख्याअतिथि के रूप में जिला चंबा के यूथ कांग्रेस के प्रेजिडेंट सुनाभ सिंह पठानिया ने बतौर मुख्याअतिथि शिरकत की। जेसे ही मुख्या अतिथि मेले मे शिरकत उनको चिलामा मैला कमेटी के प्रधान कैप्टन सागर गुरुंग ने बैच और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्या अतिथि के द्वारा रिबन काट के कुश्ती का शुभ आरंभ किया गया। जहा लोगो ने मेले में कुश्ती का आनंद लिया। वही बच्चो ने झूले का खूब आनंद लिया। वहीं महिलाओं ने जमकर खरीददारी की। मेले में लोगो ने राजस्थानी व्यंजन के साथ हिमाचली सिद्दू, नेपाली व्यंजन सेल रोटी और आलू की चटनी का भी खूब आनंद लिया।
वही कुश्ती में पहली माली जीतने वाले सोनू लंबा नाला कांगड़ा ने जोनी अजनाला को हरा कर 31000 और हारने वाले पहलवान को 21000 रुपए नकद राशि दी गई। वही दूसरी माली जीतने वाले को 17000 और हारने वाले को 11000 नगद राशि दी गई। वही तीसरे माली जितने वाले को 7000और हारने वाले को 5000 रूपये नगद पुरुस्कार दिया गए।
मेला देर रात को स्मपन हआ, वही विधान सभा अध्यक्ष ने मुख्या अतिथि के द्वारा अपनी और से डेड लाख रुपए देने की घोषणा की है।