देहरा उपचुनाव: मुख्यमंत्री को चुनाव से पहले ही हो चुका हार का आभास 

--Advertisement--

देहरा उपचुनाव: मुख्यमंत्री को चुनाव से पहले ही हो चुका हार का आभास।

देहरा – शिव गुलेरिया 

देहरा उपचुनाव में भाजपा के प्रभारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा है कि देहरा में मुख्यमंत्री को चुनाव से पहले ही हार का आभास हो चुका है और अपनी हार सामने देखकर मुख्यमंत्री सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं।

विपिन परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पत्नी के चुनाव के लिए पूरी सरकार को देहरा में बैठा दिया है और हिमाचल प्रदेश का सचिवालय कई दिनों से सूना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि सचिवालय में आने वाले फरियादी वहां से निराश होकर लौट रहे हैं। परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने देहरा को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया है इससे यह साबित होता है कि जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाने का मूड बना लिया है।

विपिन परमार ने कहा कि हिमाचल को 95 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में डुबोने बाली कांग्रेस सरकार 10 हजार करोड़ का और कर्ज लेने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस डरा धमका कर वोट लेने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस सरकार तानाशाह रवैया अपनाते हुए हिटलर की चाल चल रही है और कर्मचारियों को ट्रांसफर का डर, व्यापारियों को चालान का डर देकर तंग कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कांग्रेस भाजपा का झंडा लगाने वाले छोटे व्यापारियों के बिना वजह से उपचुनावों के दौरान एक हजार से ज्यादा चालान कटवा चुकी है।

विपिन परमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में बुरी तरह से स्लिंप्त और प्रदेश में कानून व्यवस्था का जनाजा उठ चुका है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस खरीद फरोख्त की राजनीति कर रही है लेकिन कांग्रेस यह भूल रही है कि वह प्रदेश की स्वाभिमानी जनता के ईमान को नहीं खरीद सकती।

विपिन ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने 18 माह में काम किया होता तो आज वोट के लिए गली गली न घूमना पड़ता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 18 माह में कुछ नहीं किया और आगे भी कुछ नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश को दिया तो कुछ नहीं बल्कि भाजपा सरकार का दिया सब बंद कर दिया। विपिन परमार ने कहा कि प्रदेश में माफिया राज का बोलबाला है और माफिया यहां पर दन दना रहा है और सुक्खू के मित्र चांदी कूट रहे हैं ।

कांग्रेस पराजय को देखते हुए इस प्रकार के अनैतिक काम यहां पर कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नादौन को नहीं बचा सके तो यहां देहरा को संवारने की झूठी बात कर क्यों कर रहे हैं।

विपिन परमार ने कहा कि देहरा की जनता को धरती पुत्र चाहिए कांग्रेस का उधार का नेता नहीं।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर देहरा उपचुनाव के सह-संयोजक व कांगड़ा के विधायक पवन काजल, डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर, भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेहलु की नागिन कूहल से किसानों को रविवार को मिलेगा पानी

शाहपुर - कोहली नागिन रेहलू कूहल के कोहली करनैल चौहान...

हर विधानसभा क्षेत्र में बनाये जाएंगे आदर्श स्वास्थ्य संस्थान:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल

कहा...लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने को प्रदेश...

राणा क्रिकेट क्लब द्वारा तलियाल ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

कोविन्द्र चौहान नायब तहसीलदार ने की मुख्यतिथि के रुप...