सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारम्भ
मंडी – अजय सूर्या
छोटी काशी मंडी में सात दिन तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। शहर के महामृत्युंजय मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा शहर के सेरी बाजार, चौहटा बाजार, मोती बाजार, महाजन बाजार से होते हुए विभिन्न मंदिरों से होते हुए बाबा भूतनाथ मंदिर में पहुंची।
मंदिर में बाबा पहुंची जहां पर बाबा भूतनाथ की पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद भागवत पुराण की पूजा की गई और कलश स्थापना की गई। श्रीमदभागवत आरती के साथ कथा का शुभारंभ हुआ।
कथा प्रवचन पौराणिक शिरोमणि श्री बार योगी सिद्ध योगी धाम मेहरी काथला जिला बिलासपुर से श्री बाल योगी डॉक्टर प्रवीण स्वामी जी कर रहे हैं!
उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि श्रीमद भागवत महापुराण कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक नहीं अपितु कई जन्मों के पापों का नाश होता है और शुभ कर्मो का उदय होता है। कथा सुनने मात्र से जीव जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।