हिमखबर डेस्क
सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की वाटर विंग में ग्रुप बी और सी के 162 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्तियां इंजन ड्राइवर, वर्कशॉप और क्रू जैसे श्रेणियों में सब इंस्पेक्टर, हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर होंगी।
रिक्त पदों में 63 पद अनारक्षित हैं। 26 पद ईडब्ल्यूएस, 38 ओबीसी, 16 एससी, 19 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 30 जून तक कर सकेंगे।
योग्यता व आयु सीमा
एसआई मास्टर – 22 वर्ष से 28 वर्ष। 12वीं पास। सेंट्रल या स्टेट इनलेंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी/मर्केंटाईल मेरिन डिपार्टमेंट द्वारा जारी 2री श्रेणी का मास्टर सर्टिफिकेट
एसआई इंजन ड्राइवर – 22 वर्ष से 28 वर्ष। सेंट्रल या स्टेट इनलेंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी/मर्केटाईल मेरिन डिपार्टमेंट द्वारा जारी प्रथम श्रेणी का इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट
एचसी मास्टर – 20 वर्ष से 25 वर्ष। 10वीं पास व सेरंग सर्टिफिकेट एचसी इंजन ड्राइवर – 20 वर्ष से 25 वर्ष। 10वीं पास। 2री श्रेणी का इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट होना।
एचसी वर्कशॉप – 20 वर्ष से 25 वर्ष। 10वी पास और वर्कशॉप डिप्लोमा आईटीआई – मैकेनिक (डीजल/ पैट्रोल इंजन), वर्कशॉप इलेक्ट्रिशियन, वर्कशॉप एसी ट्रेक्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनिस्ट, कारपेंटर, प्लंबर, मोटर मैकेनिक डीजल पैट्रोल इंजन आदि।
कांस्टेबल क्रू – 10वीं पास। 265 एचपी से कम बीट के संचालन में एक वर्ष का अनुभव। बगैर सहायक के गहरे पानी में तैराकी जानता हो।