बीजेपी जिला प्रवक्ता एडवोकेट नितिन ठाकुर की महिलाओं के प्रति बेतुकी पोस्ट, हुए ट्रॉल; एसोसिएशन ले संज्ञान
देहरा – शिव गुलेरिया
देहरा विधानसभा सीट सीएम सुक्खू कि धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर के बतौर कांग्रेस प्रत्याशी आने से हॉट सीट बन गई है। जब से कमलेश ठाकुर खुद को देहरा की बेटी बता रही है तब से ही बौखलाहट में बीजेपी नेता उल जलूल बयानबाजी कर रहे हैं।
बीजेपी जिला देहरा के प्रवक्ता एडवोकेट नितिन ने कांग्रेस प्रत्याशी पर टिप्पणी करते हुए मर्यादा ही भूल गए। एक Facebook पोस्ट में बीजेपी जिला प्रवक्ता ने लिखा कि #देहरा: “जिस ग्रां बिच त्याण बस्सी उस ग्रां दा कदी बेड़ा पार नी होया” यानी जिस गांव की बेटी शादी के बाद उसी गांव में अपना घर बना ले उस गांव का कभी उद्धार नहीं होता। इस पोस्ट के बाद से ही सियासत तेज हो गई है।
वहीं कांग्रेस नेता सतीश ठाकुर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सतीश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी अपनी मानसिकता दर्शा रही है महिलाओं के प्रति अपनी टिप्पणी करके।
सतीश ठाकुर ने कहा कि आज बेटा बेटी में कोई फर्क नहीं है। अगर किसी कि बेटी ही हो तो क्या बेटी अपने माइके में नहीं रह सकती।
सतीश ठाकुर ने कहा कि मैं बार एसोसिएशन देहरा से आग्रह करता हूं कि जो ऐडवोकेट होकर ऐसी पोस्ट डाले उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
कांग्रेस नेता सतीश ठाकुर ने कहा कि यह बयान बड़ा ही कायरता पूर्ण है। जो लोग खुद को बीजेपी का नेता साबित करना चाहते हैं वो समाज में कलंक साबित हो रहे हैं। जो बेटी, मां, बहन की इज्जत नहीं करता वो किसी की भी इज्जत नहीं कर सकता है।
ऐसे लोग धर्म के ठेकेदार बनते हैं और बहन बेटियों कि इज्जत नहीं करते हैं। क्या किसी कि बेटी ही हो तो क्या उसे देश निकाला दे देना है। ऐसे लोग समाज के लिए कलंक है यह नेता बनने योग्य नहीं हैं।
फेसबुक यूजर सुभाष चंद के बोल
वहीं एक फेसबुक यूजर सुभाष चंद ने भी नितिन की पोस्ट पर कमेंट किया है। उसमें लिखा कि हमें नितिन जी आप से ऐसी उम्मीद नही थी आप जैसे जो खुद एक शिक्षित परिवार से संबंध रखते हैं और खुद भी शिक्षत हैं अगर कोई सिरफिरा ऐसी भाषा का प्रयोग करे तो दुःख नही लेकिन एक बुद्धिजीवी आदमी ऐसी भाषा का प्रयोग करें तो दुःख होता है।
यूजर विकास वालिया के बोल
दूसरे यूजर विकास वालिया ने लिखा यह है पढ़े लिखे युवा इतनी उच्च शिक्षा का क्या फायदा एक महिला का सम्मान भी नहीं कर सकते इनकी मानसिकता इतनी भी गिर सकती है यह हमने कभी नहीं सोचा था भाई साहब इलेक्शन तो आज हो जाएंगे लेकिन उसके बाद आपको जिस नजरों से सभी देखकर घृणा करेंगे यह अपने ता उम्र के लिए अपने ऊपर एक धब्बा लगा लिया है।
यूजर विक्की राजपूत के बोल
तीसरे यूजर विक्की राजपूत ने लिखा कि शर्म आनी चहिए ऐसी भाषा लिखते हुए। जो नारी को सम्मान नहीं दे सकता वह कहीं का भी नहीं रह सकता। शेम शेम शेम। मुझे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से ऐसी उम्मीद नहीं थी।
बीजेपी जिला देहरा प्रवक्ता एडवोकेट नितिन ठाकुर के बोल
बीजेपी जिला देहरा प्रवक्ता एडवोकेट नितिन ठाकुर ने कहा कि यह उनका निजी बयान है। बुजुर्गो द्वारा कहा गया है। इसमें किसी को कोई आपत्ती नहीं होनी चाहिए। पूर्व राज्यसभा सांसद विपल्व ठाकुर ने भी शुक्रवार को मंच से कहा था कि जो खुद को देहरा का धरतीपुत्र कहलाता था वो पूत कपूत हो गया। क्या होशियार सिंह के उपर की गई टिप्पणी सही है।
ब्लॉक कांग्रेस देहरा उपाध्यक्ष किरण गुलेरी के बोल
ब्लॉक कांग्रेस देहरा कि उपाध्यक्ष किरण गुलेरी ने कहा कि यह बीजेपी नेताओं की महिलाओं के प्रति घटिया मानसिकता को दर्शाता है। बहन बेटियों पर ऐसी टिप्पणी करना अशोभनीय है।
बीजेपी जिला देहरा अध्यक्ष संजीव शर्मा के बोल
वहीं बीजेपी जिला देहरा के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि यह नितिन का निजी बयान था। जैसे ही मामला उनकी ध्यान में आया कि महिलाओं पर टिप्पणी की है पोस्ट को फेसबुक से डिलीट करवा दिया है।