हिमाचल: अब जोगिंद्रनगर में चार नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़, आरोपी मुख्य शिक्षक को लिया हिरासत में

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

शिमला के चौपाल के बाद अब मंडी जिले के जोगिंद्रनगर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की चार छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने स्कूल के मुख्य शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।

डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 51 वर्षीय के मुख्य शिक्षक पर स्कूल की नाबालिग चार छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं।

पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्जकर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। न्यायालय में पीड़ित छात्राओं के बयान कलमबद्ध किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि आरोपी मुख्य शिक्षक मंडी जिल के बल्ह, गोहर, जंजैहली में सेवाएं दे चुका है।

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर की थी शिकायत

सरकारी स्कूल में आरोपी शिक्षक दिसंबर 2021 से तैनात हुआ। इसके बाद साल 2023 से नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ को अंजाम दे रहा था। इसकी जानकारी अभिभावकों को भी नहीं थी। मामले की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर की तो जिला बाल संरक्षण विभाग ने स्कूल में दबिश दी और पीड़ित छात्राओं और उनके अभिभावकों के बयान कलमबद्ध किए।

इसके बाद मामला पुलिस को सौंपा। पुलिस और चाइल्ड लाइन विभाग के अनुसार चौथी और पांचवीं कक्षा की दो छात्राओं से छेड़छाड़ के अलावा छठी कक्षा में प्रवेश कर चुकी दो अन्य छात्राओं से आरोपी मुख्य शिक्षक ने कई बार छेड़छाड़ की। स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे कुल 15 विद्यार्थियों में शामिल अन्य छात्राओं से भी पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी जुटाई है।

पुलिस अधीक्षक, मंडी साक्षी वर्मा के बोल

जोगिंद्रनगर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल के मुख्य शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज हुआ है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पीड़ित छात्राओं के बयान भी न्यायालय के समक्ष दर्ज होंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

पंजाब में सुबह-सुबह बड़ा धमाका, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे मजदूर

पंजाब - भूपेंद्र सिंह राजू शहर के नामी वेरका मिल्क...

सोना 3,726 रुपए सस्ता, पांच दिन में 5,677 रुपए गिरे दाम, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से 25,000 रु. नीचे

हिमखबर डेस्क दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम में भारी...

पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर अगले माह से रेलगाड़ियों की बहाली की उम्मीद

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चक्की खड्ड...