टेट एग्जाम के लिए कंट्रोल रूम तैयार, सुबह आठ से रात 10 बजे तक मिलेंगी सेवाएं, शिक्षा बोर्ड वेबसाइट क्रैश के बीच परीक्षाएं करवाना बड़ी चुनौती
हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की वेबसाइट पूरी तरह से क्रैश हो चुकी है, जिसे अब तक दुरूस्त नहीं किया जा सका है। इसी बीच टेट की महत्त्वपूर्ण परीक्षाएं भी होनी हैं। ऐसे में उम्मीदवारों तक एडमिट कार्ड पहुंचाना भी बोर्ड के लिए बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है।
इसी बीच शिक्षा बोर्ड ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने के लिए वैक्लपिक लिंक की व्यवस्था कर ली है। इसके तहत https://hpbose.hp.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकेंगे। इसमें टेट की 22 व 23 जून को होने वाली जेबीटी, शास्त्री, भाषा अध्यापक व नॉन मेडिकल के उम्मीदवारों को राहत मिल सकेगी।
इसके साथ ही स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से टेट परीक्षाओं व एडमिट कार्ड को लेकर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम गुरुवार से 23 जून तक सेवाएं प्रदान करेगा, जिसमें सुबह आठ से रात को 10 बजे तक उम्मीदवार फोन करके किसी भी समस्या संबंधित बात शिक्षा बोर्ड अधिकारी व कर्मचारी से संपर्क कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को संबंधित मोबाइल नंबर में भी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भेजा जा रहा है। इसके चलते कंट्रोल रूप में सुबह आठ से रात को 10 बजे तक 01892-242135 और 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।
बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा के बोल
उधर, बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि वेबसाइट सर्वर डाउन होने पर उम्मीदवारों का लिंक तैयार कर उनके मोबाइल नंबर पर भी भेजा रहा है।