इंदौरा बस स्टैंड के पास पति-पत्नी पर जानलेवा हमला, फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए घटनास्थल से जुटाए सबूत
इंदौरा – मोनू ठाकुर
थाना इंदौरा के अंतर्गत बस स्टैंड के साथ एक व्यक्ति व उसकी पत्नी पर कुछ लोगों ने तेज हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीरता को देखते हुए डीएसपी विशाल वर्मा भी मौके पर पहुंचे। नूरपुर से फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची व साक्ष्य जुटाए।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा के बोल
इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि रात करीब अढ़ाई बजे थाना इंदौरा में फोन पर सूचना मिली कि बस स्टैंड के नजदीक एक घर के सदस्यों पर कुछ अंजान लोगो ने हमला कर घर के मालिक व उसकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार के बोल
इस पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार अपनी टीम सहित देर रात मौके पर पहुंचे अत: मौके पर पाया कि राजेश वर्मा व उसकी पत्नी शैली वर्मा घायल हुए है। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए इंदौरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
घायल राजेश वर्मा के बोल
घायल राजेश वर्मा ने बताया कि रात करीब अढ़ाई बजे उसकी पत्नी शैली वर्मा व उसकी बेटी लाइट न होने के कारण बाहर टहल रहे थे तो उसकी बेटी ने पांच से छ: लोगों को देखा। अंजान लोगों ने बिना कुछ देखे उसकी पत्नी के गले पर दराट रख दिया व कनपटी पर पिस्तौल रख दी।
इसे देख उसकी बेटी चिल्लाई। जब वे बाहर आए तो उन लोगों ने तेज हथियारों से हमला कर दिया। इससे उसके सिर पर व शरीर पर गंभीर चोटे आई हैं। वहीं शोर मचाने पर हमलावर अपने हथियार वहीं छोड़ भाग निकले।
डीएसपी विशाल वर्मा के बोल
डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि उन्होंने मौके का जायजा लिया है। इस बात की जांच की जा रही है कि हमला लूटपाट का है या जान से मारने की साजिश थी। वहीं, उन्होंने कहा कि साक्ष्य जुटाए हैं और हमलावरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।