मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के भियूरा के पास गौवंश की तस्करी का मामला सामने आया है। यहां हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ताओं ने 2 ट्रकों को पकड़ा है, जिनमें गौवंश को ले जाया जा रहा था। वहीं दाेनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्त्ता जैसे ही भियूरा पहुंचे तो वहां पर इन ट्रकों पर तिरपाल डाली गई थी। जब कार्यकर्त्ता ट्रकों के पास पहुंचे तो उनके चालक मौके से भाग गए। इसके बाद इन पशुओं की सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस ने ट्रकों को चैक किया तो इनमें एक गाय व 7 बैल थे।
हिंदू जागरण मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल ठाकुर ने बताया कि गौवंश की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर तिलकराज, विशाल ठाकुर, शक्ति ठाकुर, पंकज नायक, मिथल वालिया, जीवन ठाकुर, अंकुश, व नितेश कुमार भी वहां मौजूद रहे।