चम्बा – भूषण गुरुंग
ककीरा की जरई पंचायत के तहत आने वाला भेकड गांव मे हर साल की तरह इस बार भी दो दिवसीय सदभावना मेले का आयोजन किया गया। मेले के पहले दिन गांव के सबसे वरिष्ठ नागरिक दिल वहादुर थापा को मुख्य अतिथि के रूप में मेला कमेटी के प्रधान कैप्टन किशन कुमार थापा के द्वारा बैच टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले बच्चों का सिंगल डांस कराया गया। इसके साथ जंगला पंचायत की लड़कियों द्वारा अपनी पारंपरिक वेशभूषा में गद्दी नृत्य भी पेश किया गया। उसके बाद एकल नृत्य, सोलो सोंग, प्ले वन एक्ट के अलावा कई और प्रकार के नृत्य भी पेश किए गए।
इसके अलावा महिलाओं में स्पून रेस, बच्चों में बोरी रेस, महिलाओं की चेयर रेस, सूई मे धागा डालना, इसके अलावा महिलाओं और पुरुषों की रस्साकसी प्रतियोगिता भी करबाई गई। अंत में जितने भी पार्टिसिपेट थे उनको कमेटी की ओर से फर्स्ट सेकंड और थर्ड आने वाले को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सभी गांव के वरिष्ठ नागरिक और महिला मंडल के सदस्य एवं युवक मंडल के अलावा सभी पंचायत के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया। आज शाम को कमेटी की ओर से विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एक्स सर्विस मैन लीग कैप्टन पूर्ण सिंह थापा होंगे। जिसमें पहले माली जितने वालो को 13000 दूसरी माली के लिए 11000 और तिसरी माली जीतने वाले को 7000 रूपए का इनाम रखा गया है।