शाहपुर – कोहली
चुनावो में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी लीड हासिल करने के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के जिला के महामंत्री राकेश चौहान ने अपने सहयोगी मंडल अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा के साथ मिलकर अपना रुख खेल मैदाने की और मोडा लिया है!
उन्होंने कहा है कि हमें अपने विधानसभा क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने के लिए नशे की इस भयंकर बीमारी को दूर करने के लिए अपने बच्चों का रुझान खेल मैदाने की और आकर्षित करना चाहिए यह वक्त की बहुत बड़ी जरूरत है! राकेश चौहान जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, और रवि दत्त शर्मा भी इससे पूर्व शाहपुर अकादमी के सचिब भी रह चुके हैं!
कल शाहपुर में खेले गए दोस्ताना फुटबॉल टूर्नामेंट में कांगड़ा (शाहपुर FC) और चंबा बकलोह FC बीच में फुटबॉल टूर्नामेंट खेला गया! जिसमें उपस्थित होकर उन्होंने युवाओं को संदेश दिया की आज जो वक्त की जरूरत है इस भाग दौड़ की जिंदगी हमें चाहिए कि हम 1 घंटे का समय खेलो के प्रति दे, आज हम थोड़ा समय अपने जीवन का खेलों के प्रति देंगे तो हम स्वस्थ भी रहेंगे और हम समाज और देश के लिए भी कुछ कर पाएंगे!
उन्होंने कहा हम सब मिलकर शाहपुर, रैत, च्म्बी, बंडी, कल्याडा में भी बहुत जल्दी-जल्दी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाएंगे, जिससे कि हमारे बच्चे गलत आदतों से हटकर खेल ग्राउंड में अपनी एनर्जी को चैनेलाइज करें!