ज्वाली – शिवू ठाकुर
उप मंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पंचायत झोंका रतियाल के ग्राम चबुआ मे स्थित पीने के पानी के ट्यूबल पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन करवाया गयाl
सर्वप्रथम ट्यूबेल पर विधि बत श्री विश्वकर्मा जी का हवन करवाया गया ब प्रसाद बाटा गया! उसके उपरांत आसपास के ग्रामो से आये सैकड़ो लोगों ने लंगर ग्रहण किया l
इस मौके पर ग्राम पंचायत झोंका रतियाल के उप प्रधान तिलक राज, दी फिशरीज सोसाइटी गूगलाड़ा के सचिब कुलदीप सिंह, जागृति युवक मंडल चबुआ के प्रधान प्रवीण कुमार, रजत गुलेरिया इसके अलाबा भंडारा कमेटी के संचालक मनीष चौधरी, सलाहकार विनोद चौधरी, प्रधान पंकज चौधरी, कोषाध्यक्ष विशाल चौधरी, सदस्य ऋषभ चौधरी, अजय कुमार, अखिल चौधरी, विशाल, धीरज चौधरी, बंटी, केशी, तनु, शुभम, पंकु, गोलू चौधरी, अभिषेक, अंकित चौधरी, अंशुल कुमार, नीतीश, संघर्ष, रीतीश, लबिश, रोहित, रोहित चौधरी, सक्षम, आर्यन तथा ग्राम के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपना भरपूर से सहयोग दिया l