हिमखबर डेस्क
हाल ही में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से बदसलूकी मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी। मामला देश भर में छाया रहा। सीआईएसएफ की महिला आरोपी जवान को जहां पंजाब में समर्थन मिला। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों ने घटना की निंदा की।
मामले की जांच के दौरान चर्चा यह भी हुई कि आरोपी महिला जवान कुलविंदर कौर ने अपने इस कृत्य के लिए अफसरों से माफी मांगी लेकिन अब कुलविंदर कौर के बड़े भाई ने बड़ा बयान जारी किया है। सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने माफी मांगने की बात का खंडन किया।
शेर सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है और उसकी बहन से किसी से माफी नहीं मांगी है। शेर ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कुलविंदर कौर ने माफी मांगने की बात से इंकार किया है।
शेर सिंह ने कहा कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में धरना दे रही महिला को लेकर कहा था कि वह 100-100 रुपये लेकर बैठी हैं जबकि वह पंजाब की महिलाएं थी। उन्होंने कहा कि थप्पड़ कांड़ में किसी भी तरह से माफी मांगने की कोई गुंजाइश नहीं है और साथ ही माफी मांगने की खबरों का वह खंडन करते हैं।
कई ने समर्थन किया तो कुछ ने निंदा
कंगना रनौत से बदसलूकी पर देश भर से प्रतिक्रियाएं मिली थी। इस घटना पर कुछ लोगों ने आरोपी महिला का समर्थन किया था। वही, अधिकतर ने इसे गलता बताया था और कहा था कि सुरक्षा करने वाले लोग ही कानून अपने हाथ में लेंगे तो फिर आम आदमी की रक्षा कौन करेगा। कंगना ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी थी। मोहाली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है।
क्या है मामला