मोदी नौ जून को लेंगे पीएम पद की शपथ, गठन ने पहले बड़ी हलचल

--Advertisement--

नई गठबंधन सरकार का इंतजार, भाजपा के जीते सभी मंत्रियों को मिलेगा मौका, गठन ने पहले बड़ी हलचल

दिल्ली – नवीन चौहान

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद देश को अब नई सरकार का इंतजार है। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने जा रही है। मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर हैं। पहले खबर थी कि मोदी आठ जून को पीएम पद की शपथ लेंगे।

मगर अब कहा जा रहा है कि नौ जून को शाम छह बजे मोदी शपथ ले सकते हैं। अभी राष्ट्रपति भवन की ओर से शपथ ग्रहण की तारीख फाइनल नहीं हुई है। पीएम पद की शपथ लेते ही मोदी पंडित नेहरू के लगातार तीन बार पीएम वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

नई सरकार के शपथ से पहले सात जून को एनडीए की एक अहम बैठक है। इस बीच एनडीए के घटक दलों की नई सरकार में डिमांड भी आनी शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीते सभी मंत्री इस बार भी रिपीट होंगे। विवाद से जुड़े चेहरों के नाम मंत्री पद की लिस्ट से काटे जा सकते हैं।

चुनाव हारीं स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर को पार्टी एक और मौका दे सकती है। इन्हें फिर से मंत्री पद मिल सकता है। वहीं दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर को अहम बैठक हुई। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

बैठक में नई सरकार बनाने, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की खबर है।

महाराष्ट्र में हलचल शरद गुट के संपर्क में अजित गुट के 18 एमएलए

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ गई है। अजित पवार गुट को लेकर शरद गुट के सूत्रों ने बड़ा दावा किया है। सूत्रों का कहना है कि शरद पवार गुट के संपर्क में अजित गुट के 18 विधायक हैं। ये 18 एमएलए वापस शरद गुट में आना चाहते हैं। इस बीच, अजित पवार ने अपने आवास पर विधायकों की बैठक बुलाई है। बता दें कि अजित पवार गुट के पास 40 विधायक हैं।

बंगाल में टीएमसी का दावा, भाजपा के सांसद विधायक संपर्क में

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद बीजेपी शासित राज्यों में बड़ी खलबली मची है। इस बीच बंगाल में टीएमसी ने दावा किया है कि बीजेपी के कई सांसद और विधायक हमारी पार्टी के संपर्क में हैं और वे जल्द ही टीएमसी ज्वॉइन कर सकते हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने 12 और टीएमसी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क से सदन तक लड़ाई — डॉ. जनक राज

राजस्थान से पशु-आवक पर रोक लगे, नहीं तो सड़क...

हिमाचल: झाड़ियों से निकलकर अचानक खेतों में काम कर रहे लोगों पर टूट पड़ा तेंदुआ, छह घायल

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली उपमंडल...

ज्वाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां

ज्वाली - शिवू ठाकुर ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को...