बीएसएफ ने असिस्टेंट कमांडेंट-डिप्टी कमांडेंट के लिए निकाली वैकेंसी
हिमखबर डेस्क
सुरक्षा बल में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बीएसएफ में नई भर्ती निकली है। हाल ही में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने असिस्टेंट कमांडेंट और जूनियर एयरक्रॉफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती मैकेनिकल, एवियोनिक्स इंजीनियरिंग ट्रेड के लिए होनी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून, 2024 है।
भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं। बीएसएफ की इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट कमांडेंट के दो और डिप्टी कमांडेंट (जूनियर मेंन्टेनेंस इंजीनियर) के सात पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
दोनों पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई हैं। असिस्टेंट कमांडेंट (इलेक्ट्रिकल) के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
वहीं जूनियर एयरक्रॉफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर के लिए उम्मीदवारों का एयरक्रॉफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन, बेसिक एयरक्रॉफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर एग्जामिनेशन लाइसेंस और तीन साल का अनुभव होना जरूरी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया—
असिस्टेंट कमांडेंट और जूनियर एयरक्रॉफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर की पोस्ट पर सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को मुख्य रूप से तीन चरणों से गुजरना होगा। पहले चरण में दो लिखित परीक्षा होंगी। पहले पेपर में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इसमें जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और मैथ्स के सवाल होंगे। वहीं एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग के पदों के लिए मैथ्स की जगह टेक्निकल सब्जेक्ट के सवाल पूछे जाएंगे।
सेकेंड पेपर में सब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे। इसमें अभ्यर्थियों को दो घंटों में दस प्रश्नों के लिखित उत्तर देने होंगे। दूसरे चरण में डॉक्यूमेंटेशन, पीएसटी और ओरल टेस्ट होगा। वहीं आखिरी चरण में चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद मेडिकल टेस्ट भी होगा।