ब्यास नदी में बही टूरिस्ट युवती की मौत, बचाने कूदा युवक लापता, फोटो खींचवाने के लिए उतरे थे

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में नेहरू कुंड के समीप 2 सैलानी ब्यास नदी में बह गए। मनाली पुलिस की टीम ने युवती के शव को बरामद कर लिया है जबकि युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीम ने इस बारे अन्य पुलिस चौकियों को भी सूचित किया है और स्थानीय लोगों की मदद से युवक की तलाश की जा रही।

जानकारी के अनुसार मनाली के साथ लगते नेहरू कुंड में कुछ सैलानी नदी किनारे अठखेलियां कर रहे थे। इस दौरान एक युवती का पांव फिसल गया और वह ब्यास नदी में बह गई, ऐसे में उसके साथ आए युवक ने भी उसे बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी और दोनों बह गए।

स्थानीय लोगों द्वारा इस बारे मनाली पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मनाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ब्यास नदी से युवती के शव को बरामद कर लिया जबकि युवक की तलाश की जा रही है।

मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवती की पहचान रिचा तिवारी (23) निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है जबकि पानी में बहे युवक की पहचान सौरभ शाह (32) निवासी हैदराबाद के रूप में हुई है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा के बोल

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि लापता युवक की तलाश की जा रही है। वहीं युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है और मनाली पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि इन दिनों पहाड़ों पर भी गर्मी होने के चलते बर्फ तेजी से पिघल रही है, जिससे ब्यास नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, ऐसे में प्रशासन द्वारा भी लोगों को ब्यास नदी किनारे न जाने की हिदायतें जारी की चुकी हैं लेकिन फिर भी लोग ब्यास नदी में पहुंच रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

हिमख़बर - व्यूरो रिपोर्ट  पुलिस थाना नेरवा के अंतर्गत बीती...