बोले विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए एक होकर करेंगे काम
सुंदरनगर – अजय सूर्या
इंडिया गठबंधन (नाचन) विधानसभा क्षेत्र इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए एक होकर काम करेगा I इंडिया गठबंधन की बैठक नाचन विधानसभा कांग्रेस के पूर्व उमीदवार नरेश चौहान की अध्यक्षता में धनोटू चौक कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमे कांग्रेस, आप पार्टी व सीपीआई (एम्) के पदाधिकारी शामिल रहे I
नरेश चौहान ने कहा कि आज जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों को तोड़ा गया। विपक्षी नेताओं पर झूठे केस बनाये गए तथा भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल किया गया और उनके केस वापस लिए गए, चुने हुए मुख्यमंत्री को ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके जेल में डाला गया है। किसानों व मजदूरो के खिलाफ काले कानून बनाए गए।
ऐसी तानाशाही जन विरोधी सरकार को सत्ता से बात करने के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए एक होकर काम करेगा और 2024 में अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगाI आने वाले दिनों में प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह होने वाली में प्रस्ताबित रैली 23 मई, 10 बजे कनैड, 11 बजे, महादेव, 12 बजे दयारगी, 2 बजे कटेरु, ओर 4 बजे, बरौकडी मे गठबंध बढ़-चढ़ कर भाग लेगा।
बैठक में फैसला लिया गया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को जिताने के लिए गठबंधन के सभी घटक हर बूथ लेवल पर अपनी पार्टी के स्तर पर व सांझा रूप से काम करेंगे। इंडिया गठबंधन का तालमेल सुचारु चलाने के लिए एक कमेटी का गठन किया।
जिसमें संयोजक किशोरी वालिया प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी सह सयोंजक संजय डोगरा प्रदेश महासचिव कांग्रेस पार्टी अधिवक्ता जितेंदर ठाकुर सहसंयोजक, आप पार्टी, जोगिन्दर वालिया व रामजीदास सीपीआई (एम् ) को जिमेदारी दी गईI
इंडिया गठबंधन की बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,नाचन के पूर्व उमीदवार नरेश चौहान के इलाबा, पूर्व राज्य प्रवक्ता, किशोरी वालिया, अध्यक्ष उपेंदर ठाकुर,सचिन, संजू डोगरा, आप पार्टी से प्रदेश उप-अध्यक्ष, शेर सिंह ठाकुर , प्रभारी, जितेंदर ठाकुर, भिमसिंह डोगरा, इरशाद मोहमद, सीपीएम से राजेश शर्मा , जोगिंदर वालिया, रामजी दास, हेमराज, सुरेंदर सेन, जगमेल ठाकुर ब नरेश कुमार आदि शामिल हुए I