ज़िला में उपभोक्ताओं के घर गैस सिलेंडर के साथ पहुंचेगी मतदान की अपील

--Advertisement--

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने लांच किया विशेष स्टीकर

चंबा, 25 अप्रैल – भूषण गुरुंग

उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की निरंतरता में आज उपायुक्त कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता अपील व मतदान संदेश के साथ विशेष रूप से तैयार स्टीकर लांच किया।

ज़िला के हजारों एलपीजी उपभोक्ताओं के घर एलपीजी सिलेंडर के साथ अब 1 जून को मतदान करने की अपील भी पहुंचेगी। मुकेश रेपसवाल ने बताया कि भूरे भालू के संरक्षण और मतदाता जागरूकता  के लिए  “मू भी गाणा वोट पाणा” टैग लाइन पर आधारित भोलू नामक शुभंकर प्रतीक वाला यह स्टीकर जिला चंबा में एलपीजी उपभोक्ताओं को प्रदान किए जाने वाले हर सिलेंडर में लगाया जाएगा।

साथ में यह स्टीकर परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न वाहनों एवं प्रमुख स्थान में भी लगाया जाएगा, ताकि मतदान के महत्व का संदेश हर घर के प्रत्येक मतदाता तक पहुंचे। स्टीकर के माध्यम से देश के प्रति अपना दायित्व  निभाने को लेकर 1 जून को मतदान करने की अपील  के साथ मतदाताओं के सहायतार्थ  टोल फ्री नंबर 1950 की जानकारी प्रदान की गई है ।

यहां प्रमुख बात यह है कि ज़िला में 10 गैस एजेंसियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को हर माह औसतन लगभग 50,000 (पचास हजार) के करीब सिलेंडर प्रदान किए जाते हैं। इस तरह से मतदाता जागरूकता का यह संदेश दूरदराज के क्षेत्रों में भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा।

मुकेश रेपसवाल ने आगे बताया कि ज़िला में मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा निर्वाचक भागीदारी जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ज़िला के दूर -दराज क्षेत्रों में भी प्रभावी मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

ये रहे उपस्थित

सहायक आयुक्त पीपी सिंह, एसडीएम चंबा अरुण शर्मा, ज़िला नोडल अधिकारी स्वीप  अरविंद सिंह चौहान, अर्थशास्त्री ग्रामीण विकास अभिकरण विनोद कुमार, ज़िला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय से प्रभारी ज्योति  सूर्या इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल का बढ़ा मान, लाहौल-स्पीति की बेटी इरीना ठाकुर ऑस्ट्रेलिया में भारत की डिप्टी हाई कमिश्नर नियुक्त

हिमख़बर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के एक...

हिमाचल में हाहाकार! बिलासपुर में फटा बादल, कई गाड़ियां मलबे में दबीं…

बिलासपुर - सुभाष चंदेल  हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर...

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

हिमख़बर - व्यूरो रिपोर्ट  पुलिस थाना नेरवा के अंतर्गत बीती...