जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर महिला ने की आत्महत्या
कुल्लू, 03 अप्रैल – अजय सूर्या
जनपद के बंजार उपमंडल के करेड़ के साथ लगते जंगल में एक महिला ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।जानकारी के अनुसार महिला ने जंगल में जाकर कायल के पेड़ की टहनी में रस्सी का फंदा लगा आत्महत्या की है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया है। न ही शरीर पर अन्य जगह किसी तरह की चोट के निशान पाए गए हैं।
पुलिस ने महिला के मायके पक्ष के भी बयान लिए है। मृतक महिला की पहचान दीपा देवी (22) पत्नी हुक्म चन्द निवासी करेड़ डाकघर व तहसील बन्जार जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
महिला ने यह कदम क्यों उठाया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल लाया है, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।