वन विभाग ने पकड़े देवदार के 33 स्लीपर, तस्कर ने वन रक्षकों को किया कुचलने का प्रयास, जीप चालक सहित तस्कर मौके से फरार

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जिला शिमला के कोटखाई वन रेंज की गाजटा बीट में वन विभाग की टीम ने बुधवार को अवैध रूप से काटे गए देवदार के 33 स्लीपरों सहित एक पिकअप जीप (एचपी 30-2798) पकड़ी है लेकिन चालक सहित अन्य सभी आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए।

वन विभाग को जानकारी मिली थी कि गाजटा बीट में जंगल में कुछ लोग अवैध कटान कर रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही आरओ कोटखाई रणजीत कंवर मौके पर पहुंचे तथा अपनी व साथ लगती बीट के फाेरैस्ट गार्ड को बुलाया, साथ ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को भी दी।

गार्ड व पुलिस के आने के बाद उन्होंने अवैध कटान करने वालों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान चालक ने पिकअप जीप को भगाने तथा वन व पुलिस की टीम के वाहनों को टक्कर मारने का प्रयास किया लेकिन वह भाग नहीं पाया और उसने वाहन को पहाड़ी में टकरा कर रोक दिया और मौके से फरार हो गया।

वहीं अवैध कटान करने वाली पूरी टीम भी मौके से फरार हो गई। आरओ कोटखाई रणजीत कंवर ने बताया कि वन विभाग ने पिकअप जीप से देवदार के 14 स्लीपर तथा सड़क पर रखे गए 19 स्लीपर बरामद किए हैं, साथ ही पिकअप जीप को भी कब्जे में ले लिया है।

इसके अलावा मामले की एफआईआर दर्ज की गई है तथा अब पिकअप जीप के मालिक को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...